Home / संस्कार / जानिए सप्ताह का कौनसा दिन आपके लिए अच्छा और कौनसा बुरा?

जानिए सप्ताह का कौनसा दिन आपके लिए अच्छा और कौनसा बुरा?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर दिन ग्रह के साथ संबंधित होता है और आप हर दिन ग्रह की विशेष प्रकृति से प्रभावित हो सकते हैं यदि आपका दिन सही से रहता है तो आपको लाभ ही लाभ मिलने की संभावना बनी रहती है और यदि आपका दिन सही से नहीं चलता तो आपका परिणाम भी विपरीत हो सकता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कौन सा दिन आपके लिए अच्छा हो सकता है और कौन सा दिन आपके लिए बुरा हो सकता है इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं इसके बारे में:-

सोमवार:- सोमवार का दिन चंद्रमा का दिन होता है और यह तेजी से रिजल्ट देता है इस दिन आपको ऐसे कार्य करने चाहिए जो तेजी से समाप्त हो जाएं आपको बता दें कि वाहन कपड़े खरीदना यात्रा के लिए जाना पेंटिंग और पार्टी के लिए यह दिन बहुत शुभ है यदि आप इस दिन भोलेनाथ जी की पूजा करते हैं तो आप पर विशेष कृपा होती है आप सोमवार के दिन नई नौकरी और नया व्यवसाय आरंभ मत कीजिए और ना ही इस दिन काले कपड़े धारण करने चाहिए।

मंगलवार:- आपको बता दें कि मंगलवार मंगल का दिन होता है और यह प्रकृति का दिन है मंगलवार का दिन मध्यम गति से रिजल्ट देता है यह तकनीक भूमि संबंधी के काम दवा और सर्जरी करने के लिए बहुत शुभ दिन माना गया है मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है शिक्षा और अदालत के मामलों को शुरू करना अच्छा नहीं माना गया है मंगलवार के दिन नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और इस दिन उत्तर की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए इसके अतिरिक्त मंगलवार के दिन लड़कियों की शादी या विदाई से भी बचना चाहिए।

बुधवार:- बुधवार का दिन बुध का दिन होता है यह आसान मनोरंजन और पैसे से संबंधित कार्यों के लिए बहुत ही शुभ दिन माना गया है इस दिन छोटी यात्रा संगीत कला निवेश और लोहे खरीदने के लिए भी अच्छा दिन माना गया है आप बुधवार के दिन पेशेवर और चिकित्सा शिक्षा भी आरंभ कर सकते हैं आप बुधवार के दिन नौकरी शुरू मत कीजिए इस दिन आपके कर्ज और संपत्ति का भुगतान मत कीजिए और ना ही उत्तर की ओर यात्रा करनी चाहिए।

गुरुवार:- गुरुवार का दिन बृहस्पति का दिन होता है यह दिन बहुत ही शुभ दिन है इस दिन आपको पूरी तरह से साफ होना चाहिए आप बहुमूल्य धातु निवेश बच्चों की शिक्षा के लिए इन्वेस्ट कर सकते है गुरुवार के दिन शादी से संबंधित कार्य आरंभ किया जा सकता है इस दिन गैर शाकाहारी और अल्कोहल का सेवन मत कीजिए और ना ही गुरुवार के दिन दक्षिण की ओर किसी प्रकार की यात्रा कीजिए।

शुक्रवार:- शुक्रवार का दिन शुक्र का दिन होता है यह दिन नरम और अजीब दिन होता है आप शुक्रवार के दिन परिवार प्रेम संबंध और क्रय विक्रय का कार्य आरंभ कर सकते हैं आपको शुक्रवार के दिन पैसे शादी की समस्या और पश्चिम की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए।

शनिवार:- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार का दिन गुस्सा प्रकृति और धीमी गति का दिन होता है जो भी कार्य आप इस दिन आरंभ करते हैं वह लंबे समय तक चलता है और तत्काल अच्छे रिजल्ट देता है आप शनिवार के दिन अपना काम शादी घर वार्मिंग समारोह और दान शुरू कर सकते हैं शनिवार के दिन अदालत के मामले और औषधीय कार्य शुरू नहीं करने चाहिए और ना ही पूर्व दिशा की ओर यात्रा करना चाहिए शनिवार के दिन लोहा खरीदना और बेचना नहीं चाहिए।

रविवार:- रविवार का दिन गुस्सैल प्रकृति का दिन होता है परंतु इसका रिजल्ट अच्छा होता है आप रविवार के दिन राज्य संबंधित कार्य दवा और लकड़ी के काम आरंभ कर सकते हैं यदि आप इस दिन शिक्षा और लोहे का क्रय विक्रय करते हैं तो यह दिन बहुत ही शुभ है रविवार के दिन शादी आरंभ नहीं करनी चाहिए और ना ही इस दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करनी चाहिए रविवार के दिन विदाई भी नहीं करनी चाहिए।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...