Home / संस्कार / जीवन में प्यार में धोखा खाने से बचाते है वास्तु के ये अचूक उपाय

जीवन में प्यार में धोखा खाने से बचाते है वास्तु के ये अचूक उपाय

प्यार के दौरान व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में धोखा खा सकता है। वैसे आपको बता दे की अक्सर नवयुवक युवती प्यार में धोखा ज्यादा खाते है और इन सबसे बचने के लिए वास्तु के मुताबिक़ कुछ उपाय बताये गए है। जिसको करने के बाद आप धोखा खाने से बच जायेंगे।

धोखे से वास्तु के ये अचूक उपाय:

# नवयुवक युवती को सबसे ज्यादा धोखा प्यार में मिलता है। अगर आपको प्यार के धोखे से बचना हो तो अपने बेडरूम में दीवारों का रंग हल्का पिंक या हल्का लाल करवा लें। और बेडशीट भी हलके रंग वाली लगाए ऐसा करने से आप प्यार में धोखा खाने से बच सकेंगे।

# अगर आप लोग किसी महिला से धोखा खाने से बचना चाहते है तो आप अपने घर की महिलाओं को एक साथ लाल रंग के कपड़े या साड़ी नहीं पहनने दें, ऐसा करने से किसी भी औरत के मन में आपको धोखा देने का विचार तक नहीं आएगा।

# जब आप भोजन करके उठते है तो आप अपनी जूठी थाली को ज्यादा देर तक घर में न रखे तथा उसे तुरंत ही धो डाले, जूठी थाली घर में रहने से कोई भी औरत आपको धोखा दे सकती है।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...