जी 20 समूह के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो सभा 19 अप्रैल को आयोजित हुई। चीनी राजकीय चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के प्रधान मा श्याओ वेई ने सभा में भाग लेकर कहा कि जी 20 समूह को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने में नेतृत्व और तालमेल की भूमिका निभाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना चाहिये।
मा ने कहा कि बीते तीन महीनों के प्रयास से चीन में महामारी के प्रसार को रोका गया है। लेकिन महामारी के फिर से फैलाव के प्रति हम सजग हैं। चीन ने 3 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन को अज्ञात निमोनिया के संक्रमण के बारे में सूचित किया और 11 जनवरी को हम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ न्यू कोरोनावायरस जीन अनुक्रम को साझा किया। 20 और 21 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने वुहान शहर का दौरा किया और फरवरी में चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने वुहान समेत चीन के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस से आधारित रिपोर्ट ने विश्व भर में महामारी की रोकथाम पर सुझाव पेश किया। मा ने यह अपील की कि जी 20 समूह वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने में नेतृत्व और तालमेल की भूमिका निभाने के लिए पहले की ही तरह विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना जारी रखेगा। चीन महामारी रोकथाम और नियंत्रण नेटवर्क के माध्यम से अनुभवों को साझा करना जारी रखेगा और दूसरे देशों को यथासंभव सहायता प्रदान करेगा।
विश्व स्वस्थ्य संगठन के महा निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जी 20 के कुछ सदस्य देशों में सामाजिक नियंत्रण को उदार बनाया जा रहा है। लेकिन इन उपायों को चरणों में किया जाना चाहिये। अगले चरण में महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न देशों को अपने लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिये। महामारी के एक बार फिर फैलाव को रोकने के लिए मामलों का पता लगाने और निदान करने की गारंटी की जानी चाहिये।