बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडीस ने अपने सप्ताह की शुरुआत योग से की है। बी-टाउन की हॉटी ने इंस्टाग्राम पर सुबह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह योग करती नजर आ रही हैं, साथ ही वीडियो में बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है। शॉर्ट गुलाबी रंग के फ्रॉक में जैकलीन काफी प्यारी लग रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में जैकलीन ने लिखा है, “स्ट्रेच (खिंचाव) रीढ़ को मजबूत, स्वस्थ व खुश रखता है। कहीं भी कभी भी योग के पोज मुझे अच्छे लगते हैं।”
वहीं दूसरे वीडियो में वह गहरी सांस लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ध्यान रखें कि आप कुछ सुकून भरे संगीत के साथ गहरी सांस लें।” उनके इस वीडियो पर प्रशंसकों ने काफी कमेंट किए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीस का हाल ही में बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज के साथ गाना रिलीज हुआ है। यह गाना होली के मौके के लिए तैयार किया गया था। और अब यूट्यूब पर इस गाने ने बवाल मचाया हुआ है। फैन्स को जैकलीन फर्नांडीस और आसिम रियाज की जोड़ी काफी हॉट लगी है।