भारत में लोग टिक टॉक पर वीडियो देखना कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग टिक टॉक पर वीडियो बनाते हैं उनकी पापुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। टिक टॉक स्टार अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं।
आज हम जिस टिक टॉक स्टार के बारे में बात करने वाले हैं उनका नाम है अनाम दरबार।जो कि काफी पॉपुलर टिक टॉक स्टार है टिक टॉक पर या काफी इंटरेस्टिंग वीडियोस बनाती हैं। उनकी वीडियोस लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है।
इन दिनों अनाम दरबार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें अनाम दरबार एक कार के साथ नजर आ रही। जानकारी के अनुसार इस कार को अनाम दरबार में खुद खरीदा है।
अनाम दरबार इस कार की हाथ में चाबी भी ली हुई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं।इस कार को खरीदने के बाद अनाम दरबार की खुशी छुपाए नहीं छुप रही आप लोग तस्वीरों में उनके चेहरे की खुशी देख सकते हैं।