Home / सिनेमा / टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से शादी करने जा रही हैं ‘देवों के देव महादेव’ की फेम पूजा बनर्जी, फोटो शेयर कर किया ऐलान

टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से शादी करने जा रही हैं ‘देवों के देव महादेव’ की फेम पूजा बनर्जी, फोटो शेयर कर किया ऐलान

धार्मिक सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर कुणाल वर्मा से शादी करने वाली हैं। इस बात की जानकारी कुछ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुणाल वर्मा संग एक प्यारी फोटो शेयर करते हुए दी है। आपको बता दें पूजा और कुणाल ने साल 2017 में सगाई की थी। जिसके बाद से ही फैन्स को इन दोनों की शादी का इंतजार था। बता दें कि ‘देवों के देव महादेव’ के बाद जल्द ही पूजा टीवी शो मां बैष्णों में देखा जाएगा।

कुणाल के संग अपनी फोटो शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, ‘इस महिला दिवस के दिन एक बड़ी खबर मैं आप सबके साथ साझा करना चाहती हूं। कुणाल वर्मा तुमने मुझे पूरा किया है। मैं एक बेटी थी, एक बहन, एक गर्लफ्रेंड और अब फाइनली एक बीवी बनने जा रही हूं। ये समय हमेशा के लिए एक होने का है। तो हम फाइनली शादी कर रहे हैं। आप सबकी शुभकानाओं की जरूरत है।’

 

आपको बता दें कि पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा को 9 साल से डेट कर रही हैं। इनकी जोड़ी टीवी की दुनिया में खूब पसंद किया जाता है। ये दोनों अक्सर एक दुजे के संग अपनी फोटो शेयर करते हुए दिखे जाते हैं। बता दें कि इन दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के सेट पर हुई थी। तभी से दोनों एक दूसरे के साथ हैं। इस सीरियल में दोनों लीड रोल में थे।

‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ सीरियल के अलाव पूजा छोटे पर्द पर सर्वगुण संपन्न, कबूल है, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, झलक दिखला जा-8, कॉमेडी क्लासेस जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि ये पूजा की दूसरी शादी है। इससे पहले पूजा अर्नोय चक्रवर्ती से शादी कर चुकी हैं। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...