Home / सिनेमा / टीवी की बहू ‘प्रतिज्ञा’ की रियल लाइफ की तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप

टीवी की बहू ‘प्रतिज्ञा’ की रियल लाइफ की तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘प्रतिज्ञा’ कापी पॉपुलर था। इस शो की टीआरपी भी तगड़ी रहती थी। इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर बना ये शो चैनल साल 2009 से 2012 तक प्रसारित हुआ था।

शो में प्रतिज्ञा का लीड कैरेक्टर प्ले किया था पूजा गौर ने। पूजा गौर इस शो से घर-घर में मशहूर हो गई थीं।आदर्श बहू प्रतिज्ञा का किरदार निभाने वाली पूजा गौर पिछले काफी सालों से टेलीविजन से दूर हैं।

लेटेस्ट तस्वीरों में पूजा गौर का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिल रहा है। उन्हें देख पहचान पाना मुश्किल है कि ये वही पूजा हैं जो प्रतिज्ञा के किरदार में नजर आई थीं।

पूजा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। पूजा गौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तमाम बिकिनी फोटोज मौजूद हैं।

पूजा के फैंस भी उनका ये मेकओवर देख हैरान हैं। फैंस की हैरानी उनके कमेंट्स से पता चलती है। पूजा लंबे समय बाद पिछले साल आई फिल्म केदारनाथ में नजर आई थीं। केदारनाथ में वह सारा अली खान की बहन के रोल में थीं।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...