टीवी धारावाहिक रामायण फिर से शुरू हो गया है। आज सुबह 9 बजे से दूर्दशन पर ये धारावाहिक शुरू हो गया है। रामायण में सीता का किरदार निभा रहीं दीपिका चिखलिया को आज भी सभी सीता के नाम से ही जानते हैं। वैसे दीपिका ने रामायण के बाद और भी कई शोज किए, लेकिन फैन्स के दिल में उनका सीता अवतार बसा हुआ है। दीपिका पहले से काफी बदल गई हैं, लेकिन उनके चेहरे की वो मासूमियत आज भी बरकरार है।
बता दें कि दीपिका काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। बता दें कि दीपिका ने कुछ सीरियल्स और फिल्मों में काम करने के बाद शादी कर ली थी।
शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। फिर 23 सालों बाद 2018 में उन्होंने फिल्म गालिब से कमबैक किया था। इस फिल्म में उन्होंने आतंकी अफजल गुरु की मां का किरदार निभाया था।
बता दें कि दीपिका ने टीवी शोज के अलावा फिल्म ‘घर का चिराग’ और राजेश खन्ना के साथ ‘रुपए 10 करोड़’ में भी काम किया था।