Home / सिनेमा / टीवी स्टार्स में भी फैला कोरोना वायरस का डर, घर पर ऐसे वक्त बिता रहे हैं स्टार्स

टीवी स्टार्स में भी फैला कोरोना वायरस का डर, घर पर ऐसे वक्त बिता रहे हैं स्टार्स

देश के 15 राज्यों तक कोरोना वायरस फैल चुका है और 139 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस दूसरे स्टेज में है और खतरा बना है कि हम कहीं तीसरे स्टेज में न पहुंच जाएं। कोरोना के कहर के कारण बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है और कुछ फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है।  वही टीवी सीरियल की शूटिंग भी बंद है। टीवी के सितारे घर में हैं

उर्वशी ढोलकिया

 

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम और एक्स ‘बिग बॉस’ विनर उर्वशी ढोलकिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया कि वह अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाने की पूरी तैयारी में जुट गई है। उर्वशी का कहना है कि हालांकि इसके इलाज के बारे में ज्यादा जानकारी तो  उपलब्ध नहीं है। लेकिन अपनी तरफ से प्रिवेंट करना हमारे हाथ में है और जितनी कोशिश आदमी कर सकता है। उसे करना चाहिए।

दिव्यांका त्रिपाठी

कोरोना के डर से दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने सारे शूट कैंसिल कर दिए हैं और  अपना सारा वक्त वो अपने पति विवेक दहिया के साथ बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही हैं।

हिना खान

हिना खान अपना खाली समय अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ बिता रही हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं।

सुरभि ज्योति

कोरोना के डर से सुरभि ज्योति अपना खाली  समय अपने घर में बिता रही हैं। वो इनदिनों अपने घर में बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ अपना समय अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ बिता रही है। साथ ही दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं।

अनीता हंसदानी

अनीता हंसदानी अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रही हैं। वो इनदिनों अपने इंस्टाग्राम पर टिक टॉक वीडियो बना कर शेयर कर रही हैं। जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...