Home / संसार / ट्यूनीशिया में कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत

ट्यूनीशिया में कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत

टुनिस : विश्वभर में फ़ैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप से ट्यूनीशिया में अबतक 38 लोगों की मौत हो गयी है और कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 879 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देशभर में 13 नए मामले दर्ज किये गए। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “ हाल ही में 766 लोगों की जांच की गयी थी जिनमे से 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और इनमें से 13 नए मामले जबकि 26 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है।”

उन्होंने बताया कि ट्यूनीशिया में कोरोना के चलते अभी तक 38 लोगों की भी मौत हो गयी है।

Check Also

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* : प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस,  व ...