Home / संसार / ट्रम्प ने रक्षा उत्पादन एक्ट पर कार्यकारी आदेश जारी किए

ट्रम्प ने रक्षा उत्पादन एक्ट पर कार्यकारी आदेश जारी किए

वाशिंगटन :  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को रक्षा उत्पादन एक्ट पर कार्यकारी आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश जारी होने के बाद अब वह अमेरिका में किसी भी औद्योगिक इकाई से कोरोना से संबंधित किसी भी वस्तु के उत्पादन का निर्देश दे सकेंगे।

व्हाइट हाउस में शुक्रवार को प्रेस कांंफ़्रेंस में बताया कि अमेरिका में अस्पतालों में प्रोटेक्टिव हेल्थ गियर और वेंटिलेटर की भारी कमी को देखते हुए उन्होंने क़रीब एक दर्जन वेंटिलेटर निर्माताओं को अगले सौ दिन में एक लाख वेंटिलेटर तैयार किए जाने के आदेश दिए हैं। मोबाइल और एपल उत्पाद बनाने वाली कंपनी एपल को फ़ेस मास्क बनाने के निर्देश दिए हैं। एपल ने ट्रम्प प्रशासन को शीघ्र ही तीन लाख फ़ेस मास्क उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है। बोईंग विमान कंपनी ने भी वेंटिलेटर और फ़ेस मास्क जुटाने पर प्रतिबद्धता जताई है।

समुद्री नौसेना का मोबाइल अस्पताल उन्होंने बताया कि नौसेना का मर्सी मेडिकलशिप शुक्रवार की सुबह लॉस एंजेल्स पोर्ट पर पहुंंच गया है। इस शिप में क़रीब बारह सौ बिस्तर हैं और वेंटिलेटर सहित सभी लाइफ़ सेविंग आधुनिक सुविधाएंं मौजूद हैं। नौ सेना के इस चलते फिरते समुद्री जहाज़ के लॉस एंजेल्स पहुंंचने के बाद अब कैलिफ़ोर्निया के कोविड-19 मरीज़ों का उपचार किया जा सकेगा।

Check Also

प्रथम पूज्य गणपति की जन्म तिथि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को आज

Acharya Amitabh ji Maharaj  परम पूज्य संत आचार्य श्री अमिताभ जी महाराज भाद्र शुक्ल पक्ष ...