टोरंटो : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीमा पार से संबंधित चुनौतियों सहित कोरोनावायरस पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो और राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोरोनावायरस से नागरिकों की स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा आर्थिक उदारीकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की।
इससे पहले, ट्रूडो ने ब्रिटेन की यात्रा से लौटी पत्नी सोफी ग्राीगोइरे ट्रूडो में फ्लू जैसे लक्षणों के बाद घर से अलग काम करने का फैसला किया। सुश्री ट्रूडो की कोरोना वायरस से संबंधित जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कनाडा में 35 नये मामलों की पुष्टि होने से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 138 हो गई है।