Home / सिनेमा / ट्रोलिंग / कोरोना की टेंशन के बीच निया शर्मा ने तस्वीर के साथ पूछा अजीब सवाल, लोगों ने लगा दी क्लास

ट्रोलिंग / कोरोना की टेंशन के बीच निया शर्मा ने तस्वीर के साथ पूछा अजीब सवाल, लोगों ने लगा दी क्लास

टीवी . पूरी दुनिया में चल रहे कोरोनावायरस के कहर के बीच ‘नागिन 4’ एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ निया ने अपने फैंस से एक अजीब सवाल पूछा है जिसके बाद से ही वो लगातार ट्रोल की जा रही हैं। पोस्ट पर जहां कुछ लोग निया के लुक की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उनकी पोस्ट पर उनकी क्लास लगाते दिख रहे हैं।

 

निया शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने हाल ही में हुए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया ने लिखा, ‘क्या कॉलर उठा कर रखना आपको एक बुरी लड़की बनाता है? ये ठीक है’।

निया की तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने उनकी पोस्ट पर अपने जवाब और विचार बताना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने निया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप ऐसे अच्छे नहीं लगते, साड़ी ही पहना करो’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बकवास, अच्छे कपड़े पहनों, बदन दिखाने से कोई सुंदर नहीं दिखता’।

निया शर्मा की पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स।

निया ने सफेद रंग की लॉन्ग कॉलर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक मिनी स्कर्ट पहना है। मोनोक्रोमैटिक लुक के साथ निया ने गले में नेकपीस पहना है और मेस्सी हेयर बन बनाया है। निया की इस पोस्ट में कई लोग उनके स्टाइल और लुक्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं

निया इन दिनों कलर्स के सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 4’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले निया ‘जमाई राजा’ का हिस्सा रही हैं। इन दोनों ही शोज में निया का ट्रेडिशनल लुक देखने मिले हैं। मगर उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...