पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। संगठन ने बुधवार को घोषणा की कि वैश्विक कोरोना वायरस संकट अब एक महामारी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है। डब्ल्यूएचओ कोरोना के प्रकोप के फैलने और गंभीरता के खतरनाक स्तरों से गहराई से चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमारे आकलन के मुताबिक, कोरोना को महामारी घोषित किया जा सकता है। हमारा काम लोगों के स्वास्थ की रक्षा करना है। कोरोना वायरस के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए हम कई सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन के बाद लगभग हर द्वीप तक कोरोना पहुंच चुका है। भारत भी इसकी चपेट में है और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक संक्रमण के 60 मामले सामने आ चुके हैं।
🚨 BREAKING 🚨
“We have therefore made the assessment that #COVID19 can be characterized as a pandemic”-@DrTedros #coronavirus pic.twitter.com/JqdsM2051A
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 11, 2020
कोरोना वायरस से अब तक 4,291 की मौत
कोरोना वायरस से माहामारी घोषित करने के लिए डब्ल्यूएचओ की तरफ से बुधवार की रात पौने दस बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। उस समय तक दुनियाभर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 4,291 थी। इस महामारी के चलते दुनियाभर के 114 देशों के 1,18,000 लोग इन्फैक्टेड हुए हैं।
इटली में बड़ा खतरा:
कोरोना वायरस का बड़ा खतरा इटली में मंडरा रहा है। इटली में इस समय तकरीबन 10,149 लोग वायरस से संक्रमित हैं। तकरीबन 630 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है। यानी चीन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है।