Home / सिनेमा / ड्राइवर ने दिशा पटानी को कार में बैठने से पहले दिया सैनिटाइजर, वीडियो हो रहा वायरल

ड्राइवर ने दिशा पटानी को कार में बैठने से पहले दिया सैनिटाइजर, वीडियो हो रहा वायरल

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। जब से इस वायरस ने भारत में दस्तक दी है तब से यहां के लोग भी काफी एहातियात बरत रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी मास्क पहनकर घूमते देखा जा रहा है। ऐसे में अब दिशा पटानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिशा के ड्राइवर उन्हें सैनिटाइजर देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि दिशा पटानी कार की तरफ बढ़ रही हैं। इसी बीच ड्राइवर कार का गेट खोलते हैं और कार के अंदर से सैनिटाइजर निकालकर दिशा की तरफ बढ़ाते हैं। ऐसे में दिशा उनसे कहती नजर आती हैं कि उन्होंने पहले ही सैनिटाइजर से हाथ साफ कर लिया है। फिर वह कार के अंदर बैठ जाती हैं।

 

बता दें कि इस समय दिशा, सलमान खान के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हैं। एक तरफ जहां कोरोना वायरस के डर के कारण कई फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं, इस फिल्म पर वायरस का कोई असर नहीं पड़ा है। खबरों के मुताबिक राधे की शूटिंग जारी है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधे की शूटिंग को नहीं रोका जाएगा। हालांकि फिल्म के सेट पर सभी सावधानियां रखी जाएंगी। फिल्म की शूटिंग भले ही जारी रहेगी, लेकिन सारी गाइडलाइन्स फॉलो की जाएगी।

फिल्म राधे का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इसमें सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा अहम रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...