अलीगढ़ : महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा होली मिलन समारोह संयुक्त रूप से सहयोगी संस्था व युवा षाखा उडान और महिला षाखा गूज के सहयोग से होली मिलन समारोह का आयोजन उशा गार्डन आगरा रोड पर बडी धूम घाम से देर रात तक मनाया गया।
होली मिलन समारोह में सभी संस्था के पदाधिकारीगण गुलाल लगाकर षुरूआत की। इसके बाद सभी अग्रबन्धु ढोल नगाढों पर थिरके। इसी दौरान सभी महिला पुरूशों ने जमकर गुलाल उडाया। इसके साथ ही विभिन्न गानों पर नाचते हुए हुडदंग मचाया। विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कराई।
जिसमें सभी प्रतिभागियों का जमकर पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। राधा कृश्ण के नृत्य ने छटा बिखेरी गई। सभी बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। महाराजा अग्रसेन समिति के सहयोगियों ने समस्त महाराजा अग्रसेन परिवारों ने प्रतिभागिता का आनन्द लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से ओपेष अग्रवाल संस्थापक, पुनीत सिंघल महामंत्री, संदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष, पदम अग्रवाल संह संयोजक, अमित सिंघल ज्वैलर्स संयोजक, लव बंसल अध्यक्ष, मयंक अग्रवाल महामंत्री, सुमित गोयल कोशाध्यक्ष युवा षाखा, राखी अग्रवाल अध्यक्ष, वन्दना अग्रवाल, रचना सिंघल कोशाध्यक्ष महिला षाखा गूज ने महाराजा अग्रसेन जी की मुर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया।
कार्यक्रम का संचालन राखी अग्रवाल अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित राखी अग्रवाल, बन्दना अग्रवाल, रचना सिंघल, नीता गोयल, कीती गर्ग, मधु अग्रवाल, संखला बंसल, लव बंसल, पुनीत सिंघल, संन्दीप अग्रवाल, विवेक गर्ग, गिरीष अग्रवाल, अतुल मित्तल, मयंक अग्रवाल, सुमित गोयल, संजीव रत्न अग्रवाल, अनिल देष बन्धु, प्रदीप बालजीवन, कमल तुलसी, विषाल अग्रवाल आदि लोग मौजद थे।