Home / सिनेमा / तारक मेहता का उल्टा चश्मा की खूबसूरत बावरी के ये शो छोड़ते ही लगा दर्शको को एक और झटका।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की खूबसूरत बावरी के ये शो छोड़ते ही लगा दर्शको को एक और झटका।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा की गर्लफ्रेंड बनी बावरी ने भी ये शो छोड़ दिया है. इस शो में पहले से ही दया भाभी यानि दिशा वकानी भी जा चुकी है और अब दूसरा झटका बावरी जिनका असली नाम मोनिका भदोरिया है. इन्होने भी ये शो छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार मोनिका अपने पे स्केल से नाखुश थी. वो इस शो के मेकर्स से पे बढ़ाने की मांग कर रही थी. लम्बी बातचीत के बावजूद कुछ बात नही बनी और मोनिका को ये शो छोड़ना पड़ा.

बावरी और बाघा का रोमांस

इस सीरियल में बावरी और बाघा का रोमांस दर्शको को खूब भाता है. लेकिन जेठालाल इन दोनों से बहुत ही परेशान रहते है. बाघा जेठालाल की दुकान में काम करते है. और नट्टू काका का भतीजा है. ये दोनों चाचा भतीजे जेठालाल की दुकान में काम करते है. और सेठ जी यानी जेठा के परिवार के सदस्य की तरह रहते है. लेकिन बावरी बार दुकान में आकर बाघा को अपने साथ घुमाने ले जाती है. कभी-कभी दुकान में आके जेठा को भी परेशान कर देती है, लेकिन बावरी की हरकते सभी को पसंद आती है और सभी लोग इनकी जोड़ी और रोमांस को बहुत पसंद करते हैं।

शो छोड़ने के बाद भावुक है मोनिका

 

इस शो को छोड़ने के बाद मोनिका बहुत ही भावुक है. इसी शो से मोनिका ने टीवी में डेब्यू किया था. ये उनकी लाइफ का पहला शो था इसलिए इस शो को छोड़ने से वो काफी भावुक है. मोनिका जैसा सीरियल में नटखट और चुलबुली है. उतना ही वो रियल में भी हसमुख और चंट है. मोनिका बहुत ही ज्यादा सुंदर है. इस शो से जुड़े हुए मोनिका को 6 साल हो चुके थे. इस शो में उनका किरदार बहुत एंटरटेनिंग था. हर गलती में बावरी का ये बोलना गलती से मिस्टेक हो गयी. इसके साथ ही जेठा का अलग-अलग नाम बोलना पता लाल, मेहतलाल और उन्हें बहुत परेशान करना ये सब लोगो को खूब हंसाता था. ये सभी सोचकर मोनिका बहुत ही भावुक है.

 

वो चाहती है कि अगर इनकी उनका पै स्केल बड़ जाता, तो उन्हें शो में वापस जाने में कोई दिक्कत नही, लेकिन उनका कहना है कि अब इस बात को मेकर्स नही मानेगे और अब मै इस शो का हिस्सा भी नही हूं

Check Also

“भीख नहीं, हाथ दें, साथ दें” नाटिका का प्रभावपूर्ण मंचन 

“भीख नहीं, हाथ दें, साथ दें” का प्रभावपूर्ण मंचन  भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की ...