Home / सिनेमा / ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो रही है इस एक्ट्रेस की वापसी, फैन्स के लिए खुशखबरी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो रही है इस एक्ट्रेस की वापसी, फैन्स के लिए खुशखबरी

टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से ही दर्शकों को गुदगुदाता रहा है। दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी फैन्स के बीच काफी मशहूर हुई है। अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। वह ये कि शो की रीटा रिपोर्टर अक्का प्रिया अहूजा वापसी करने वाली हैं। वह लंबे वक्त से शो से गायब थीं। गायब रहने का कारण उनकी प्रेग्नेंसी थी। पिछले साल नवंबर के महीने में उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। इसके लिए प्रिया अहूजा ने ग्रैंड पार्टी रखी थी और साथ ही बेबी शावर की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

प्रिया अहूजा ने शो से मैटरनिटी लीव ली थी। दरअसल, प्रिया अहूजा के पति मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने फैन्स को हिंट देते हुए प्रिया अहूजा की शो में वापसी का एलान किया है। वह शो में जल्द ही रीटा रिपोर्टर के रोल में दिखाई देंगी। मालव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि और रीटा अपनी मैटरनिटी ब्रेक से वापस आ गई है। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि उसे मेरे ऑर्डर फॉलो करने पड़ते हैं।

 

 

प्रिया की शो में वापसी से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि शो में प्रिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। पोपटलाल संग उनकी लड़ाई को फैन्स काफी मिस भी कर रहे हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...