Home / संसार / तुलसी गाबार्ड ने की जोई बाइडन को समर्थन देने की घोषणा

तुलसी गाबार्ड ने की जोई बाइडन को समर्थन देने की घोषणा

लॉस एंजेल्स :  भारतीय मूल की तुलसी गाबार्ड ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की अधिकृत उम्मीदवारी में अग्रणी जोई बाइडन को समर्थन देने की घोषणा की है।

हवाई से डेमोक्रेटिक सांसद 38 वर्षीय तुलसी पहली महिला हैं, जिसने राष्ट्रपति दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी की अधिकृत उम्मीदवारी के लिए चुनाव अभियान शुरू किया था। गाबार्ड ने अपना नाम वापस लेते हुए कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अभी तक के चुनाव प्रचार में स्पष्ट हो गया है कि जोई बाइडन एकमात्र सफल उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को परास्त कर सकते हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जोई बाइडन देश का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। उनका यह भी कहना था कि बाइडन में सभी पक्षों को साथ लेकर चलने के गुण हैं। उन्होंने कहा कि वह कोस्ट गार्ड अधिकारी के रूप में कार्य करती रहेंगी।

Check Also

हॉकी में भारत ने ओलंपिक्स में जीता कांस्य पदक

भारत ने पुरुष हॉकी में लगातार दूसरे ओलंपिक्स में जीता कांस्य पदक आठ बार के ...