नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से यहां अस्पतालो में बेड कम पड़ने लगे हैं और अब प्रशासन ने नए हॉस्पिटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल और नोएडा की चाइल्ड पीजीआई में रखने की व्यवस्था की गई है।
सीएमओ के अनुसार, दोनों अस्पतालों को मिलाकर कुल 19 बेड उपलब्ध हैं, जबकि जिले में कोरोना वायरस के मरीज 31 हो चुके हैं, ऐसे यह जरूरी हो गया है कि प्रशासन जल्दी से जल्दी नए अस्पतालो का निर्माण करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासन की तरफ से नई जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को उपयुक्त पाया गया है, जिसका अध्ययन करने के लिए डॉक्टरों और राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल यहां का दौरा चुका है।
उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल को शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण वेंटिलेटर की आवश्यकता है। उसकी व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा मरीजों के लिए बेड और अन्य जरूरी सामान शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने की स्थिति में कम से कम 200 डॉक्टरों की और 600 से 800 की संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत होगी तभी वे 24 घंटे मरीजों का इलाज कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित मरीजों को वर्तमान में क्वारंटाइन रखने के लिए ग्रेटर नोएडा के जीबीयू के एक हॉस्टल, सेक्टर-39 स्थित नया जिला अस्पताल और सेक्टर-30 स्थित शिशु अस्पताल में 600 से अधिक बिस्तरों का क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों की संख्या 31 हुई
नोएडा में रविवार को चार और कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 31 हो गई है। इनमें से 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी में लंदन से आए ऑडिटर को कोरोना वायरस था। उन्होंने इस बात की जानकारी कंपनी के अन्य लोगों को नहीं दी और वह सेक्टर-135 स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे। उस ऑडिटर के संपर्क में आए 19 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त ऑडिटर के संपर्क में आए 4 लोगों का रविवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लंदन से आए ऑडिटर व कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।