Home / सिनेमा / थप्पड़ का कॉन्सेप्ट अहमद की समझ से बाहर

थप्पड़ का कॉन्सेप्ट अहमद की समझ से बाहर

मुंबई  :  बॉलीवुड डायरेक्टर अहमद खान ने तापसी पन्नू की फिल्म “थप्पड़” के कॉन्सेप्ट को समझ से बाहर बताया है। उनका कहना है ‎कि ये बात समझ में नहीं आई कि अगर आपका पति आपको एक थप्पड़ मारता है तो आप उसे हमेशा के लिए छोड़ क्यों देंगी। आप पलट कर उसे दो थप्पड़ मार सकती हैं। अगर मैं अपनी वाइफ को थप्पड़ मारता हूं, वो मुझे वापस थप्पड़ मार कर मामले को रफा-दफा कर सकती है। अगर मैं उसे बोलूं कि मैं तुम्हारे साथ अब नहीं रह सकता तो वो भी मेरे साथ ऐसा ही कर सकती है।

पर क्या एक थप्पड़ ये निर्धारित करेगा कि एक कपल को साथ रहना है कि नहीं। पर अंत में सभी का अपना सोचने-समझने का नजरिया है। इस पर तापसी पन्नू अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा ‎‎कि “वे इस लिहाज से फिल्म बनाते हैं कि उनके नजरिए ये क्या सही है वैसा ही हम भी करते हैं। अंत में ये ऑडियंस ही हैं जिसका फैसला मैटर करता है। हमने हमेशा से ऐसा देखा है कि एक रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान होता है। मगर कई सारी रिलेशनशिप ऐसी भी हो सकती हैं जिसकी बात अहमद कर रहे हैं।

वे वैसी फिल्में बनाना जारी रखें जैसी फिल्में बनाने में वे सहज महसूस करते हैं। हम वैसी फिल्में बनाएंगे जैसी फिल्में बनाने में हम कंफर्टेबल हैं।” बता दें ‎कि थप्पड़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और इस ‎फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन भी काफी पॉजिटिव है।

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...