Home / सिनेमा / थप्पड़ को फ्लॉप कहने वालों पर भड़के अनुभव

थप्पड़ को फ्लॉप कहने वालों पर भड़के अनुभव

मुंबई :  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा निर्देश‍ित तापसी पन्नू स्टारर फिल्म “थप्पड़” को कई लोग फ्लॉप बता रहे हैं। क्यों‎कि टिकट ख‍िड़की पर फिल्म का कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा गया है। हालां‎कि इस फिल्म पर नेगेट‍िव कमेंट्स करने वालों को जवाब देते हुए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जा‎हिर की है। उन्होंने लिखा ‎कि आपकी जानकारी के लिए ये बता दूं कि मैं अपने पैसों से अपनी फिल्में बनाता हूं या फिर अपने दोस्तों के पैसों से, और वो मेरे साथ काम करने से रुक नहीं सकते।

मैं लोगों के प्यार के लिए फिल्में बनाता हूं। जिस तरह की जिंदगी मैं जीता हूं ऐसा तो वे सिर्फ सपने में ही सोच सकते हैं और यह मेरे लिए एक बाईप्रोडक्ट से बढ़कर और कुछ नहीं है। ओके इसलिए आप चुप हो जाएं और अपने पॉलिट‍िकल एजेंडाज कहीं और जाकर निकालें। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा इस्तेमाल अपशब्द के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा ‎कि “मेरी भाषा के लिए माफी मांगता हूं। ये उन 150 लोगों के प्यार की वजह से है जिन्होंने थप्पड़ बनाई, जिस फिल्म को अभी बेइज्जत किया जा रहा है इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। सभी महिलाओं और बड़ों और छोटों से माफी मांगता हूं। सॉरी”

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...