Home / पोस्टमार्टम / दरभंगा में सामने आया कोरोना वाइरस का पहला संदिग्ध

दरभंगा में सामने आया कोरोना वाइरस का पहला संदिग्ध

दरभंगा :  दरभंगा जिला में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने का पहला मामला प्रकाश में आया है। हालांकि अभी तक कोरोना होने की पुष्टि नही हुई है। फिर भी एहतियातन उक्त संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। प्राप्त सूचनानुसार बहादुरपुर प्रखण्ड अंतर्गत उघरा महपारा पंचायत के दाइंग ग्राम निवासी लगभग 75 वर्षीय सूरज नारायण महासेठ पिछले 18 दिन पर भारत दर्शन तीर्थ यात्रा से लौटे थे। बताया जाता हैै कि वे पूर्व से ही टीबी बीमारी से परेशान रहे हैं। उन्हें अपने आप अहसास होने लगा कि कोरोना वायरल शरीर में प्रवेश कर गया है।

जब पंचायत के मुखिया निरंजन यादव को सूचना मिली कि भारत दर्शन तीर्थ यात्रा से लौटे सूरज नारायण महासेठ को कोरोना वायरस का लक्षण है। मुखिया ने तुरंत डीएमसीएच के मेडिकल टीम को इस बाबत सूचना दी और उन्हें फौरन डीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उन्हें एडमिट कराया गया। जिस बात की पुष्टि डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ0 राज रंजन प्रसाद ने की है। हालांकि संदिग्ध में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि फिलहाल नही हुई है।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...