Home / स्वास्थ्य / दांतो पर कितना भी जिद्दी पीलापन चढ़ा हो इस नुस्खे से मोती जैसे चमक उठेंगे

दांतो पर कितना भी जिद्दी पीलापन चढ़ा हो इस नुस्खे से मोती जैसे चमक उठेंगे

हमारे दांत हमारी पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं, यदि हमारे दांत सफेद मजबूत और चमकदार हैं तो लोग आपसे बात करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे, दांत हमारे शरीर की शोभा बढ़ाते हैं साथ ही यह हमारे भोजन को चीर फाड़ करने के काम आते हैं, यदि आपके दांत गंदे हैं तो लोग आपसे बात करना पसंद नहीं करते, यदि आप भोजन करने के बाद तुरंत कुल्ला नहीं करते हैं तो आपके दांत पीले पड़ जाते हैं, जिसके कारण बैक्टीरिया पनपने लगता है और दांत सड़ने लगते हैं, पीलेपन की वजह से मुंह में बदबू भी हो जाती है|

जिसकी वजह से लोग आपसे बात करने में भी झिझक सकते हैं, इसीलिए दांतों को साफ रखना और बैक्टीरिया से दांतों को बचाना बेहद जरूरी है, इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले जो न सिर्फ दांतों के पीलेपन को दूर करेगा बल्कि दांतों को सड़ने और बदबू से भी बचाएगा, बस इस नुस्खे को आप प्रतिदिन इस्तेमाल करें, आपके दांत मोती जैसे चमक उठेंगे, तो चलिए फिर जान लेते हैं इस उपाय के बारे में|

इस नुस्खे को बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको एक चौथाई बैंकिंग सोडा, एक चम्मच नारियल और तुलसी के कुछ छोटे पत्तों की आवश्यकता होगी, आप इन सभी चीजों को मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें, आप इस पेस्ट को बनाते समय कोशिश करें कि यह पेस्ट टूथपेस्ट जैसा ही बने, अब आप इस पेस्ट पर एक चुटकी हल्दी मिला ले और अब इस पेस्ट को ब्रश पर रखकर प्रतिदिन दातों पर ब्रश करें, आपको बता दें इस मिश्रण में नारियल हल्दी और तुलसी के पत्ते हैं जो एंटीबायोटिक की तरह कार्य करते हैं, यह दातों में उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं और बैंकिंग सोडा जो दांतो को चमकाने का काम करता है, बैंकिंग सोडा से दांतो पर जमा पीलापन धीरे-धीरे निकलता है, जिसकी वजह से दांतों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता, यदि आप इसे 7 दिन इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है|

Check Also

प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ...