Home / सिनेमा / दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, सायरा बानो ने वीडियो शेयर कर फैन्स को दी खास जानकारी

दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, सायरा बानो ने वीडियो शेयर कर फैन्स को दी खास जानकारी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे हैं। हाल ही में उनका कमर दर्द बढ़ गया था, लेकिन अब वह ठीक हैं। यह जानकारी सायरा बानो ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया दिलीप कुमार को जांच के लिए लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां बताया कि अब वह पहले से बेहतर हैं। दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में सायरा बानो की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह दिलीप की तबीयत से जुड़ी जानकारी दे रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही हैं कि दिलीप साहब पहले से काफी बेहतर हैं। उन्हें कमर पर काफी दर्द रहता था। हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए थे और अब वहां से घर वापस आ गए हैं। भगवान की दया और आप लोगों दुआओं से सब कुछ ठीक है। हमारे पास आप सभी का प्यार और स्नेह है। आप सभी का बहुत आभार।’ वीडियो में सायरा बानो और दिलीप कुमार की फोटोज दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा दिलीप साहब आप सलामत रहे, आपकी जोड़ी सलामत रहे। एक और यूजर ने लिखा आप जल्दी से ठीक हो जाए।

इसके अलावा करीबी दोस्त फैसल फारुकी ने भी ट्विवर पर दिलीप कुमार की हेल्थ को लेकर सूचना दी है। उन्होंने लिखा कि दिलीप साहब पहले से काफी ठीक हैं। प्लीज किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं।  बता दें कि दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग कहा जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं, जिसमें अंदाज, आन, मधुमति, देवदास और मुगल-ए-आजम शामिल हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...