देश में तेजी से अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल ने सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोराना वायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है, लेकिन आवश्यक सामनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार देश की जनता से अपील कर रहे है कि जब तक कोई बहुत जरुरी काम ना हो तब तक वो घर से ना निकले। बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस सख्ती भी दिखा रही है, लेकिन लोग इसके बाद भी लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर नजर आ रहे हैं। इस बीच, साउथ दिल्ली के बदरपुर इलाके में भी कुछ लोग सड़को पर घूमते नजर आए, जिसपर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। वहीं, बदरपुर के मोलरबंद मार्केट, जैतपुर एक्सटेंशन और मीठापुर में कुछ लोग घूमते नजर आए, जिन्हें पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई।
मोदी के कल के संबोधन के बाद से सुबह से ही इलाके के सब्जी-राशन और दवाइयों की दुकानों में भारी-भरकम भीड़ देखने को मिल रही है। स्थानिय लोगों को डर सता रहा है कि आने वाले समय में पता नहीं क्या होगा, उन्हें समय पर खाने-पीने की चीजें मिलेगी या नहीं। इसलिए लोग राशन का समान जमा करने में लगे हुए है।