Home / पोस्टमार्टम / दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन का ISIS से जुड़ा तार, दिल्ली पुलिस ने ओखला से पकड़े 2 संदिग्ध

दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन का ISIS से जुड़ा तार, दिल्ली पुलिस ने ओखला से पकड़े 2 संदिग्ध

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ओखला से आईएस को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पति और पत्नी हैं बताया जा रहा कि दोनों संदिग्ध आईएसकेपी नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। दोनों पर आरोप है कि वह दिल्ली में आत्मघाती हमला करने की साजिश में थे। पुलिस ने बताया है कि पति का नाम जहानबेग सामी है और पत्नी का नाम हिन्दा बशीर है। दोनों के पास से संवेदनशील सामग्रियां भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्ध पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की फिराक में थे।

बता दें कि दोनों पति पत्नी इंडियन मुस्लिम यूनाइट नामक एक सोशल अकाउंट चला रहे हैं। जो लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा प्रर्दशनकारियों को जोड़ने की कोशिश में लगे थे। इसके अलावा पुलिस ने इन दोनों लोगों के पास से जिहादी साहित्य भी बरामद किया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी आईएसआईएस से जुड़े हैं। दोनों पिछले साल अगस्त महीने से दिल्ली में रह रहे थे। इनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...