मॉस्को : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से 343 मौते हुयी और इससे संक्रमित लोगों के कम से कम 11000 नये मामले दर्ज किए हैं। इसी के साथ इस महामारी से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 5375 हो गई है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान चीन के बाहर 72469 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। दुनियाभर में यह आंकड़ा 153517 रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसंबर से चीन के हुबेई प्रांत से शुरु हुयी इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। डब्ल्यूएचओ इसे महामारी घोषित कर चुका है।