

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या एक लाख 71 हजार से ज्यादा हो गई है जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार (21 अप्रैल) रात 11:40 बजे (भारतीय समयानुसार) तक कुल 1,71,810 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 25,01,156 हो गई है, जिनमें से 6,59,832 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 42,364 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,87,960 है। इनमें से 73,527 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 24,114 लोगों की मौत के साथ 1,81,228 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 48,877 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
इसी प्रकार स्पेन में 2,04,178 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 21,282 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 20,294 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,56,493 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 16,550 मौतों के साथ कुल 1,25,856 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई, वहां 4,636 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 83,853 लोग संक्रमित हुए हैं।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World