Home / पोस्टमार्टम / देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के 232 नये मामलों की पुष्टि

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के 232 नये मामलों की पुष्टि

नयी दिल्ली :देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के 232 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है, जबकि तीन और लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है।

वहीं इस संक्रमण से देश में अब तक 157 लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति विदेश चला गया है।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...