कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में अभी तक 18 हजार के पार मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा 590 लोगों की मौत हुई है। सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों की संख्या 17656 थी। वहीं, तब तक 559 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। राहत की बात यह थी कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी कोरोना वायरस के मरीजों की बारे में ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 18 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में 18601 कोरोना मरीजों की संख्या है। वहीं, अभी तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है।