Home / पोस्टमार्टम / दौड़ जीतने की खुशी में बेटे को मेला घुमाने निकला था बुजुर्ग, स्कूटी पर बैठे थे जीजा और साले..

दौड़ जीतने की खुशी में बेटे को मेला घुमाने निकला था बुजुर्ग, स्कूटी पर बैठे थे जीजा और साले..

महेंद्रगढ़, हरियाणा. मौत कब और कहां आ जाए…कोई नहीं जानता। मंगलवार को कनीना-डहीना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को जबर्दस्त टक्कर दे मारी। हादसे में दोनों छोटी गाड़ियों पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पानी की टंकी से जा टकराई। इसके बाद ड्राइवर उतरकर भाग गया।

मेला देखने जा रहे थे पिता और पुत्र

डहीना थाने के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 62 वर्षीय लालचंद यहां के सीहोर में आयोजित बुजुर्गों की दौड़ में विजयी रहे थे। इस खुशी में वे अपने बेटे 22 साल के संजय बाइक पर बैठकर मेला देखने निकले थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक सहित एक स्कूटी को टक्कर दे मारी। स्कूटी पर 40 वर्षीय महावीर रिवास और उनका जीजा 65 वर्षीय कैलाश पाली बैठे थे। एक्सीडेंट के बाद चारों गाड़ियों से उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद कार का ड्राइवर भाग निकला।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...