Home / स्पॉट लाइट / धर्म प्रचारक ने वशीभूत कर लूटी महिला की अस्मत, वो भी कई दिन तक

धर्म प्रचारक ने वशीभूत कर लूटी महिला की अस्मत, वो भी कई दिन तक

आजमगढ़. अपनी बातों से प्रभावित कर एक धर्म प्रचारक ने समागम में आने वाली महिला को वशीभूत कर उसे अपने साथ भगा ले गया। ईसाई धर्म प्रचारक ने कई दिनों तक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर महिला के पास मौजूद नकदी व जेवर अपने पास रख उसे तीन दिन पूर्व महिला के गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। धर्म प्रचारक के झांसे में आकर सर्वस्व लुटा चुकी महिला की आपबीती सुन जनता ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ताज्जुब यह कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए उसे अपनी अभिरक्षा से छोड़ दिया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक से गुहार लगाई है।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने इलाके में ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले उड़ीसा प्रांत निवासी एक व्यक्ति से प्रभावित होकर उसके साथ क्षेत्र में होने वाले समागम में आया-जाया करती थी। अपनी बातों में फंसा कर उक्त धर्म प्रचारक बीते 16 जनवरी को महिला को अपने साथ भगा ले गया। उसके बहकावे में आकर महिला घर से 60 हजार रुपए व जेवर लेकर निकली थी। प्रेमी के साथ फरार महिला के पति ने देवगांव कोतवाली में पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। महिला के पति का आरोप है कि पत्नी का फोन सर्विलांस पर लगाने के नाम पर देवगांव कोतवाली में तैनात दरोगा ने उससे दो हजार रुपए वसूल लिए लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल सकी। इसी बीच 5 मार्च को महिला अचानक अपने घर पहुंच गई।

पति ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उड़ीसा प्रांत निवासी धर्म प्रचारक माइकल पैनी उसे अपने साथ ले गया था। इस दौरान वह देवरिया एवं वाराणसी जनपद में महिला को होटल में ले जाकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। मन भर जाने पर धर्म प्रचारक बीते 5 मार्च को पीड़िता को उसके गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित महिला का पति अपने कुछ लोगों के साथ धर्म प्रचारक की तलाश में जुट गया। बताते हैं कि दूसरे ही दिन आरोपी धर्म प्रचारक देवगांव बाजार में पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध पीड़िता के पति ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को आनलाइन शिकायत दर्ज करा कर उचित कार्रवाई की मांग किया है।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...