Home / संस्कार / नजर ना लग जाए इन राशियों के नसीब को, 14 मार्च की सुबह होते ही मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी

नजर ना लग जाए इन राशियों के नसीब को, 14 मार्च की सुबह होते ही मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी

सिंह,धनु,वृश्चिक : – बिजनेस और कारोबार क्षेत्र में दिन दूना रात चौगुना तेजी से पदोन्नति हासिल करते हुए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। यह जिस कामकाज और अनुष्ठान में हाथ लगाएंगे उसमें सफलतापूर्वक कामयाबी को प्राप्त करेंगे। सरकारी नौकरी के लिए लंबे समय से परेशान कर रहे लोगों की परेशानी का अंत होगा और उन्हें कठिन परिश्रम का परिणाम सफलतापूर्वक हासिल होगा।

मिथुन,मकर,तुला : – आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करने का विचार बना सकते हैं, आपको लाभ के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होगी, बड़े अधिकारियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपके द्वारा किए गए कार्य भविष्य में सफलता दिलाने में मदद करेगा। लंबे समय से चले पुरानी समस्याओं को पूरा करने का उचित समय है।

वृषभ,कर्क, मेष : – आपके द्वारा बिजनेस में किया गया निवेश दुगने मुनाफे के साथ प्राप्त होगा। जीवने लंबे समय से चल रही परेशानियां और रुकावट समाप्त होंगी। किसी बड़े कारोबारी से मुलाकात के दौरान बिजनेस संबंधी सलाह आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकती है। जमीन जायदाद और प्रॉपर्टी के मामले में अच्छा मुनाफा मिलने वाला है।

Check Also

महर्षि गौशाला में सब गौमाताओं का पूजन

गौवर्धन के पावन दिवस पर महर्षि गौशाला में सब गौमाताओं का पूजन हुआ और उन्हें ...