वडोदरा : वडोदरा के छाणी के निकट से गुजरती नर्मदा नहर में धुलेटी के दिन डूबे 10वीं कक्षा के छात्र का शव आज चौथे दिन घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर से बरामद हुआ| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू की है|
वडोदरा के नवा यार्ड क्षेत्र के रोशननगर में रहनेवाला अरबाज नामक 10वीं कक्षा छात्र अपने दोस्तों के साथ छाणी नर्मदा नहर गया था| जहां सेल्फी लेने की कोशिश में अरबाज नहर में जा गिरा|
अरबाज की तलाश में एनडीआरएफ के 45 और फायर ब्रिगेड के 15 जवान लगाए गए थे| 72 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से अरबाज का शव बरामद हुआ और वह भी घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर से| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सयाजी अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही शुरू की|