Home / पोस्टमार्टम / नवजोत सिद्धू ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दूसरों को देते रहे ज्ञान..खुद ने नहीं किया पालन

नवजोत सिद्धू ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दूसरों को देते रहे ज्ञान..खुद ने नहीं किया पालन

अमृतसर. अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर नए विवाद में घिर गए हैं। जहां सिद्धू लॉकडाउन का नियम तोड़ते हुए बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले।

सिद्धू ने चेहरे पर नहीं लगाया था मास्क
दरअसल, पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन, नवजोत सिद्धू जब अृमतसर के सिविल अस्पताल में मास्क बांटने के लिए गए थे तो उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था और ना ही हाथ में दस्ताने पहन रखे थे।

सिद्धू ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां 
नवजोत सिद्धू ने यहां के अस्पताल में 300 से ज्यादा मास्क (एन-95) बांटे। जहां वह लोगों को कोरोना से बचने और उससे सावधान रहने के लिए संदेश दे रहे थे। इसी दौरान वह खुद सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए।
इस लापरवाही पर क्षेत्र के लोगों ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग है।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...