Home / स्पॉट लाइट / नवरात्र के पहले दिन करेंगे रामलला के दर्शन सीएम योगी

नवरात्र के पहले दिन करेंगे रामलला के दर्शन सीएम योगी

अयोध्या : अयोध्या में टेंट के अंदर विराजमान रामलला को फाइबर के अस्थायी मंदिर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में ही मौजूद रहेंगे और अगले दिन रामलला के दर्शन भी करेंगे। दरअसल, 25 मार्च से चैत्रीय नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, सीएम रात्रि विश्राम करने के बाद नवरात्र के पहले दिन 25 मार्च को रामलला का नए मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

इसकी पूरी तैयारी हो रही है। हालांकि सीएम के कार्यक्रम की जानकारी अभी नहीं मिली है फिर भी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने कहा ‎कि 27 साल के बाद रामलला टेंट के मंदिर से मुक्त होकर सुरक्षित फाइबर के मंदिर में विराजमान होंगे। यह कोई मामूली क्षण नही हैं।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी जरूरी है क्योंकि यह अवसर ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि सीएम के आने से सारी व्यवस्था चुस्त दुरूस्त हो जाएंगी। महंत दिनेंद्र दास ने बताया ‎कि “जहां रामलला को स्थापित करना है वहां के चबूतरे के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब फिनिशिंग का काम होना है। उम्मीद है कि यह काम भी तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा।”

Check Also

“दांत स्वस्थ तो आंत स्वस्थ”: दंत चिकित्सा शिविर रानी रेवती इंटर कॉलेज में

अखिल भारतीय महिला परिषद् सिटी ब्रांच के तत्वावधान में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रानी ...