Home / पोस्टमार्टम / निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने दिल्ली पहुंचा पवन जल्लाद, 20 मार्च को दी जाएगी सजा

निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने दिल्ली पहुंचा पवन जल्लाद, 20 मार्च को दी जाएगी सजा

निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए पवन जल्लाद दिल्ली पहुंच चुका है। उसने मंगलवार को तिहाड़ जेल प्रशासन को रिपोर्ट की। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पवन तिहाड़ जेल पहुंचा। फांसी से एक दिन पहले एक अभ्यास किया जाएगा।

पांच मार्च को यहां एक निचली अदालत ने निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों- मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी पर चढ़ाने की नई तारीख 20 मार्च तय की। चारों को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।

जेल प्रशासन ने फांसी पर चढ़ाने की नई तारीख जारी होने के बाद दोषियों के परिवारों को पत्र लिखा है। उनकी मौत की सजा पर तामील तीन बार टली है। मुकेश, पवन और विनय की अपने अपने परिवारों के साथ अंतिम बार मुलाकात हुई।

अक्षय का उसके परिवार के साथ मुलाकात नहीं हुई है। यह मुलाकात इसलिए करायी जाती है कि ताकि दोषी अपने परिवार के साथ बातचीत कर सके और गले लग सके।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...