निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए पवन जल्लाद दिल्ली पहुंच चुका है। उसने मंगलवार को तिहाड़ जेल प्रशासन को रिपोर्ट की। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पवन तिहाड़ जेल पहुंचा। फांसी से एक दिन पहले एक अभ्यास किया जाएगा।
पांच मार्च को यहां एक निचली अदालत ने निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों- मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी पर चढ़ाने की नई तारीख 20 मार्च तय की। चारों को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
#Delhi Tihar Jail officials: Hangman Pawan has reached the Tihar jail for the 20th March hanging of the 2012 Delhi gangrape case convicts. Jail officials to conduct dummy execution tomorrow.
— ANI (@ANI) March 17, 2020
जेल प्रशासन ने फांसी पर चढ़ाने की नई तारीख जारी होने के बाद दोषियों के परिवारों को पत्र लिखा है। उनकी मौत की सजा पर तामील तीन बार टली है। मुकेश, पवन और विनय की अपने अपने परिवारों के साथ अंतिम बार मुलाकात हुई।
अक्षय का उसके परिवार के साथ मुलाकात नहीं हुई है। यह मुलाकात इसलिए करायी जाती है कि ताकि दोषी अपने परिवार के साथ बातचीत कर सके और गले लग सके।