जयपुर : कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए गए है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को भी हटा दिया है। हालांकि सरकार अब नीतिगत फैसले ले सकेगी और अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर भी लगा सकेगी। इसके तहत मंत्रियों पर लगाई गई पाबंदी भी हट गई है। मंत्रीगण अब संबंधित चुनाव क्षेत्रों में सरकारी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। आदर्श आचार संहिता के तहत सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती है और ना ही तबादले कर सकती है।
मंत्री भी संबंधित चुनाव क्षेत्रों में सरकारी वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट के निर्णय की पालना के तहत चुनाव 6 सप्ताह के लिए स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चुनाव स्थगित किए हैं। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 मार्च को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था।