Home / सिनेमा / नीना गुप्ता ने नया हार पहनकर किया शोऑफ

नीना गुप्ता ने नया हार पहनकर किया शोऑफ

मुंबई :  एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपना सारा समय घर पर ही बिता रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्‍होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने नए हार को शोऑफ कर रही हैं। इस विडियो में उन्होंने कहा कि ‘सच कहूं तो ये जो जेवर मैंने पहना है इसे हार कहते हैं, काफी सालों से मैं एक ऐसा ही एक चाहिए।

अब मैंने थोड़े से पैसे कमाकर ये हार खरीदा है। जब से ये आया है तब से ये मुसीबत हो गई है। कही बाहर नहीं जा सकते हैं। कोई फंक्शन नहीं है, किसी की शादी नहीं हो रही है। ऐसे में मैंने सोचा चलो आप लोगों को पहनकर दिखा देती हूं।

कम से कम आप लोग देखकर कुछ अच्छा-अच्छा लिख देंगे। नहीं भी लिखेंगे तो कोई बात नहीं। तो थोड़ा शो ऑफ कर दूं सोशल मीडिया पर ही दिखाकर थोड़ा खुश हो जाऊं। अब पता नहीं हम कब बाहर जाएंगे, तो ये बुरा आइडिया नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि आजकल तो मेरा पूरा दिन कई बार नाइटसूट में ही बीत जाता है। हम लोग घर में तैयार नहीं होते है।

ये मत सोचिएंगा कि मैं पागल हो गई हूं लेकिन मैं इस हार को आप लोगों को दिखाना चाहती थी। चिंता मत करिए ये समय भी बीत जाएगा, अच्छा समय आएगा।बता दें कि नीना गुप्ता फिल्म 83 में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगीं।

Check Also

KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at Apsaras Arts, Singapore

Shri Saikat Kumar Basu:-Cultural Artist, Iconic Soumee De’s MA KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at ...