बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने खुद को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने फिल्मों में काम करने को लेकर बात की है। नेहा कक्कड़ का कहना है कि वह एक शर्त पर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएंगी और वह है फिल्म का हिट होना।
नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अभी तक जिन गायकों ने फिल्म में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की, वे सफल नहीं हुए। ऐसे में अगर मैं ऐसा कुछ करती हूं तो इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी कि फिल्म बड़ी हिट हो, तभी मैं फिल्म करूंगी, वरना मैं उसमें हाथ नहीं लगाऊंगी। मैं बस फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करूंगी। जब मैं महसूस करूंगी कि यह फिल्म हिट होगी, तभी मैं उसमें अपना लक आजमाऊंगी। अब देखना यह है कि नेहा कक्कड़ के हाथ कौन-सी फिल्म का प्रोजेक्ट लगता है।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंडियन आइडल 11 जज किया था। किसी जमाने में नेहा ककक्ड़ खुद इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। नेहा कक्कड़ आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली सिंगर हैं। नेहा के गाने बैक टू बैक हिट हो रहे हैं। अपने म्यूजिक वीडियो में नेहा एक्टिंग भी करती हैं। ऐसे में फैन्स नेहा की बॉलीवुड में एंट्री करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।