Home / स्पॉट लाइट / नोएडा उत्तर प्रदेश में ही नहीं कई देशों से भी कोरोना के इलाज में बेहतर

नोएडा उत्तर प्रदेश में ही नहीं कई देशों से भी कोरोना के इलाज में बेहतर

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिहाज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रदेश में अव्वल हैं। देश और विश्व की तुलना में भी बेहतर काम हो रहा। अब तक जिले में 43.13% मरीजों को ठीक किया जा सका है। अब तक इलाज दर शत प्रतिशत है। एक भी मरीज की मौत यहां नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले 27% मरीज नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हैं।

जिले में अब तक 44 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जो प्रदेश के कुल मरीजों का 27% है। प्रदेशभर में बुधवार शाम तक कुल 1449 में से 173 मरीज ठीक होकर घर जा चुके थे। नोएडा और यूपी में इलाज के प्रतिशत में भारी अंतर है। प्रदेशभर में 22 अप्रैल तक ठीक वाले मरीजों का प्रतिशत 11.93 है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 19.33 और विश्वस्तर पर ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 27.26 है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई काम किए गए हैं। सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।

अभी तक ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत

कहां कुल मरीज ठीक हुए प्रतिशत
नोएडा 103 44 43.13
उत्तर प्रदेश 1449 173 11.93
भारत 20471 3959 19.33

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति

जिले कुल मरीज ठीक हुए मौत
नोएडा 103 44 0
आगरा 324 18 6
लखनऊ 170 9 1
गाजियाबाद 48 13 0
कानपुर 81 1 1
मेरठ 82 17 3
फिरोजाबाद 65 3 1
सहारनपुर 98 0 0

ऐसे देश जिनमें करीब नोएडा जितने ही मरीज आए

देश मरीजों की संख्या ठीक हुए मरीज मौत
मोनाको 94 22 03
सूडान 140 08 12
जिम्बाब्वे 28 03 02
बहामास 60 09 11
सीरिया 72 03 06

विश्व स्तर पर मरीजों की स्थिति

देश मरीजों की संख्या ठीक हुए मरीज प्रतिशत
अमेरिका 772697 44999 5.82
इटली 183957 51600 28.05
स्पेन 200210 80587 40.25
जजर्मनी 148453 95200 64
फ्रांस 111821 39181 35
विश्व 2397216 701838 27.26
भारत 20471 3959 19.33

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...