नोवेल कोरोना वायरस से बचाव ही बेहतर उपायः
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के दिये निर्देश
उन्नाव । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता हेतु बैठक कलेक्ट्रकट स्थित सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के समन्वय से इसकी रोकथाम एवं जागरूकता फैलाने का निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है, फिर भी एहतियातन सभी विभाग एलर्ट रहते हुए आपसी समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताएं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जाय तथा इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर के 0515-2840512 तथा 9453352271 पर काॅल करके दी जाय। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामलों में स्क्रीनिंग के आई0एल0आई0 या फ्लू कार्नर तैयार कर लें। चिकित्सालय (सरकारी व निजि) सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सालयों और आयुष व्यवसायियों सहित रजिस्ट्रीकृत सभी निजि चिकित्सा व्यवसायियों के लिये यह अनिवार्य होगा कि ऐसे व्यक्तियों के सम्बन्ध में जिन्होंने कोविड-19 से ग्रसित देशों की यात्रा की है और जिसमें बुखार, खांसी या श्वांस सम्बन्धी या कोविड-19 के कोई चिन्ह या लक्षण हों उन्हें प्रशासन/ जिला निगरानी इकायी को भी अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने रेलवे प्रबन्धक, रोडवेज के ए0आर0एम0 को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धाने की व्यवस्था रखें। उन्होंने ए0आर0एम0 को निर्देश देते हुये कहा कि बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों का क्लीनअप अवश्य करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि कल तक कोरोना से बचाव हेतु सभी सार्वजनिक जगाहों पर पोस्टर, बैनर आदि प्रचार/ जागरूकता हेतु लगा दें। उन्होंने जनपद के सभी होटलों को निर्देश दिये कि वे अपने यहां भी जनगरूकता व हाथ धुलने की व्यवस्था रखें। जनपद के विभिन्न फैक्ट्रियों के मालिकों को भी निर्देश दिये कि विदेश से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी तथा ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव व नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनसामान्य से भी अपील करते हुए कहा है कि बचाव ही रोकथाम है। अपने हाथ बार-बार धोने के साथ ही तथा लोगों से एक मीटर की दूरी बनाएं रखें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होेंने यह भी चेतावनी दी है कि कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में कोटे की दुकानों पर कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारियों का बैनर लगवाएं जिससे राशन लेने के लिए आने वाले लोगों को बचाव के बारे में जानकारी हासिल हो सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का काम कराएं। इसके साथ ही स्कूल खुलने पर बच्चों को हाथ धुलने की विधि के बारे में वृहद रूप से बताएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-योगेन्द्र गौतम