मुंबई : बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने करियर में कई तरह की भूमिका निभाई है। चाहे ‘फैशन’ हो, ‘तनु वेड्स मनु’ हो या ‘क्वीन’ वह अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलिवुड में खुद को साबित कर चुकी हैं। अब उनकी फिल्म ‘पंगा’ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर ने उनकी तारीफ की है। ‘थलाइवी’ लुक पर कंगना की तरीफ इस साल कंगना जयललिता की बायॉपिक में नजर आएंगी।
उनके पहले लुक को दर्शकों को काफी तारीफ मिल चुकी है। इस पर फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी तारीफ की है। कंगना के लुक पर उन्होंने सबसे अच्छा और एक्सक्लूसिव कॉमेंट दिया है। उन्होंने कहा कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं। वह हर किरदार को फील करती हैं औऱ वह भूल जाती हैं कि वह कंगना हैं।
वह एक गिरगिट की तरह हैं जो कि किरदार के रंगों में घुलमिल जाती हैं। अश्विनी और कंगना ‘पंगा’ में साथ काम कर चुकी हैं। ‘थलाइवी’ की शूटिंग के दौरान अश्विनी कंगना को सरप्राइज देने पहुंचीं। उन्होंने बताया कंगना के शूट के आखिरी दिन मैं उन्हें सरप्राइज देने पहुंचीं। वह भरतनाट्यम सीक्वेंस कर रही थीं। इसकी तस्वीर मीडिया में भी शेयर की गई थी। उन्होंने वजन काफी बढ़ा लिया है। मैंने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारा मुझसे कॉम्पिटिशन है, तो वह बोलीं कि अब हम दोनों साथ में वजन कम करेंगे।