ग्वालियर : पंडित राजा भैया पूछ वाले संगीत परिषद ग्वालियर द्वारा पंडित राजा भैया पूछ वाले एवं पंडित बाला साहेब जी की स्मृति पर संगीत स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन 15 मार्च को सुबह 9:30 बजे पड़ाव स्थित तानसेन कला वीथिका में किया जा रहा है! संगीत सभा में शहर के वरिष्ठ कलाकार श्री राम उमेडकर
का सितार वादन और मुंबई की गौरी पाठारे का गायन होगा इसके साथ विवेक बनसोडे उज्जैन अनंत मशहूर कर तबला और संजय राठौड़ तबला पर संगत करेंगे! कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा दास की बड़ी साला के महंत रामसेवक दास महाराज करेंगे वहीं मुख्य अतिथि संगीत विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय शर्मा होंगे!
Check Also
“महर्षि भरद्वाज भारतीय संस्कृति के रक्षक और प्रयागराज के अस्मिता के प्रतीक हैं”
महर्षि भरद्वाज प्रयागराज की अस्मिता के प्रतीक: वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज। महर्षि भारद्वाज जयंती प्रयागराज दिवस ...