भोपाल : राजधानी के बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाली सातवीं की छात्रा को पड़ोसी युवक द्वारा अगवा कर रायसेन के एक घर में बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती किये जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। वही किशोरी के भागने का प्रयास करने पर आरोपी पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देता था। किसी तरह से पीडीता बदमाश के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। वहां परिजनों को पूरी घटना बताई और उनके साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, बंधक बनाने और पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता नंबर-4, में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी कक्षा सातवीं की छात्रा है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। उसने पुलिस को बताया कि बीती 24 फरवरी को उसके पड़ोस में रहने वाला राकेश बैरागी बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसे जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती की। डर के करण छात्रा ने दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई। इसके बाद 10 मार्च की रात आरोपी युवक ने छात्रा को धमकी देकर घर से बुलाया और उसे अपने साथ शादी करने का झांसा देकर रायसेन ले गया।
वहां एक घर में उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रा किसी तरह से आरोपी युवक के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और माता-पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। इस दौरान छात्रा के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे, बाद में परिजनों के साथ थाने पहुंची पीडि़ता ने प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्जकर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।