Home / सिनेमा / पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन!

पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन!

बॉलीवुड फिल्म जगत की फेमस सिंगर नीति मोहन इन दिनों अपने पति निहार और अपनी बहनों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। नीति ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि नीति पति और बहनों संग एयर बैलून की सैर कर रहे है। बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए थे।

पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन! 1

इस दौरान नीति, निहार, मुक्ति और शक्ति मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। एयर बैलून से आसमान की सैर करते हुए सभी बहुत खुश नजर आ रहे है। इस फोटो में आप देख सकते हैं सभी रेल म्यूजियम में मस्ती करते दिखाई दे रहे है। ये ऑस्ट्रेलिया का रेल म्यूजियम है।

पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन! 2पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन! 3

इस फोटो में ये जंगलों की सैर करते दिखाई दे रहे है। इस फोटो में निहार और नीति काफी रोमाटिंक नजर आ रहे है। बीते दिनों निहार ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।  बता दे कि नीति मोहन और निहार पाड्या ने पिछले साल 15 फरवरी को शादी की थी। शादी की सभी रस्में हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुईं। इससे पहले 14 फरवरी को मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं।

पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन! 4

पति और बहनों संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सिंगर नीति मोहन! 5

नीति ने दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की। नीति और निहार पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं।हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा नहीं था। उनकी शादी में आयुष्मान खुराना, उनकी पत्नी ता‍हिरा कश्यप, अपारशक्त‍ि खुराना, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आदि शामिल हुए थे।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...