अशोकनगर : बीए की एक छात्रा को तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली तो उसने क्षुब्ध होकर मंगलवार को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
उल्लेखनीय है कि शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 मार्च से जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। पहले ही दिन बीए की परीक्षा देने पहुंची छात्रा समय से थोड़ी लेट पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रा को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया। जिससे आहत होकर छात्रा ने घर पर रही इल्ली मार दवा खा ली। जहरीली दवा खाने से छात्रा की हालत गंभीर हो गई।
जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं इस घटना से नाराज छात्र संगठनों द्वारा बुधवार को नेहरू कॉलेज के बाहर वायपास रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक जाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार इसरार खान एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। जिसके बाद छात्रो द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रोफेसर एसके तिवारी पर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।