Home / पोस्टमार्टम / पांच साल की बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा 11000 रुपए पीएम राहत कोष में दिए

पांच साल की बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा 11000 रुपए पीएम राहत कोष में दिए

 

भरुच :  जिले के अंकलेश्वर में रहनेवाली पांच साल की बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा 11000 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है| पांच साल की मासूम बच्ची ने महासंकट के इस समय में सभी एकजुट होकर मुकाबला करने का आह्वान किया है| बता दें कि दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में यथाशक्ति योगदान की अपील की गई है| देशभर से कई बड़ी हस्तियां करोड़ों रुपयों का दान कर चुकी हैं|

जानकारी के मुताबिक भरुच जिले के अंकलेश्वर में रहने वाली 5 साल की पेरिस व्यास नामक बच्ची ने अपनी पिगी बैंक में रु. 11200 रुपए की बचत की थी| अपनी इस बचत को पेरिस व्यास ने सरकार को कोरोनाग्रस्त मरीजों के उपचार और गरीबों की मदद करने के लिए दान करने का फैसला किया है| पेरिस व्यास से प्रेरित होकर अब उसके अन्य साथी भी अपने पिगी बैंक में जमा रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगे|

मासूम बच्ची पेरिस व्यास ने लोगों से खास अपील की है कि वह भीड़भाड़ से बचें और बार बार हाथ धोएं| किसी से मिलें तो हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते कहें| पेरिस व्यास ने कहा कि उसके सबसे फेवरिट और रोल मोडल मोदी दादा ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए|

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...