Home / सिनेमा / पाकिस्तानी चैनल ने ऐक्टर आमिर खान को बना दिया हत्यारोपी,जानें पूरा मामला

पाकिस्तानी चैनल ने ऐक्टर आमिर खान को बना दिया हत्यारोपी,जानें पूरा मामला

बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने हत्या का आरोपी बना दिया। हालांकि चैनल ने गलती से ऐसा किया लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं। दावा किया जा रहा है कि यह स्क्रीनशॉट पाकिस्तानी चैनल का है, जिसने गलती से एक हत्यारे के स्थान पर आमिर खान की फोटो लगा दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी चैनल एमक्यूएम लीडर आमिर खान पर खबर चलाई जा रही थी, जो हत्या का आरोपी है। ऐसे में चैनल ने गलती से एमक्यूएम नेता की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फोटो लगा दी। हालांकि, चैनल ने बाद में इस गलती को ठीक कर लिया है।

 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया को निशाने पर ले लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अपनी इस गलती पर एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया चैनल मजाक का विषय बन गया है। हर कोई चैनल की इस गलती पर मजाक उड़ा रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान की एक कोर्ट ने हाल ही में 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की (MQM) के आमिर खान नाम के नेता को डबल मर्डर केस में रिहा किया है। लेकिन खबर ब्रेक करते हुए एक चैनल ने मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की (MQM) के आमिर खान की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तस्वीर लगा दी। जिसके बाद इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आमिर खान के फैंस इस बात से काफी नाराज हैं।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देने वाले हैं, जिस पर आमिर खान लंबे समय से काम कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग में कई फिटनेस टांसफोर्मेशन भी किए हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म इसी साल नहीं, बल्कि अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हो पाएगी, जो पहले इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होनी थी

 

 

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...